sale 12 bigha agriculture land Uttar Pradesh
नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट पर दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको बहुत सी बिकाऊ जमीनों की जानकारी मिलती है तो आज के इस पोस्ट में भी हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं एक काफी कम कीमत वाला लंबा चौड़ा खेती लायक जमीन जोकि काली रोड से लिंक है इस जमीन में आप किसी प्रकार की कोई फैक्ट्री तालाब या गौशाला या फिर खेती के लिए आप इस जमीन को खरीद सकते हो पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए पूरा पोस्ट आप जरूर पढ़ना और अगर आपके समझ में आए तो आप इस जमीन को खरीद सकते हो
जमीन के बारे में –
दोस्तों यह 12 बीघा का एक प्लाट है जो की खेती करने योग्य है और यहां पर 5 बीघा का 1 एकड़ होता है और एक बिगे में 20 बिस्वा होता है तो यह 12 बीघे की जमीन है तो इस हिसाब से आप समझ सकते हो कि यह लगभग में ढाई एकड़ है वैसे इस एरिया में ज्यादातर लोग बीघे के हिसाब से ही बात करते हैं और एक बीघे में 20 बिस्वा यहां पर बताते हैं इस जमीन के एक साइड में पक्की रोड है जिसे काली रोड भी बोलते हैं और बाकी चारों तरफ खेती होती है
जमीन में होने वाली फसलें –
वैसे तो इस एरिया की सारी जमीने काफी उपजाऊ है लेकिन यह जमीन एक प्रकार से बंजर ही है क्योंकि कई सालों से इसमें किसी प्रकार की कोई खेती नहीं की गई है तो पहले तो आपको इस जमीन को उपजाऊ बनाना होगा तब जाकर आप इसमें फसलें पैदा कर सकते हो इस जमीन के बिल्कुल साइड में ही जो जमीन से लिंक एक जमीन है जिसमें सारी फसलें हो जाती हैं और टॉप लेवल में होती हैं जैसे कि धान गेहूं गन्ना सरसों मसूर जो आदि
सिंचाई की व्यवस्था –
इस एरिया में काफी दूर तक कोई भी ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है यहां पर सिर्फ बोरिंग यानी कि बोर से सिंचाई होती है और इस जमीन में भी किसी प्रकार का कोई बोर नहीं लगा हुआ है सिर्फ एक कोने में एक कुआं है जिसमें पानी भी नहीं है तो इसलिए दूसरे की बोरिंग से ही इस जमीन की सिंचाई की जा सकती है वैसे फिलहाल इस जमीन में अभी कोई फसलें पैदा नहीं की जा रही हैं तो आपको जमीन खरीदने के साथ-साथ इसमें तुरंत बोरिंग की व्यवस्था करनी पड़ेगी
जमीन की कीमत –
दोस्तों इस एरिया की जो जमीनें हैं वह लगभग में 200000 से ढाई लाख रुपए पर बीघा के हिसाब से बिकी हैं तो उसी हिसाब से यह बंजर जमीन है तो इसकी कीमत ₹200000 पर बीघा मांग रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि जब आमने-सामने होंगे तो कीमत कम ज्यादा भी हो सकती है तो अगर आप मान के चलिए डेढ़ से 200000 के बीच की रेट में इस जमीन को खरीदना चाहते हो तो आप इन भाई साहब से संपर्क कर सकते हो लेकिन इससे पहले आप यह जरूर समझ ले कि यह जमीन बंजर है कई सालों से इसमें किसी प्रकार की कोई खेती नहीं की गई है
जमीन का लोकेशन –
इस जमीन का लोकेशन काफी खूबसूरत है इसके एक साइड में कच्ची रोड है और बाकी तीनों साइडों में काफी अच्छी उपजाऊ जमीनें हैं और वहां पर फसलें भी पैदा की जा रही हैं यह सीतापुर जिले के उत्तर प्रदेश राज्य में जमीन है जो कि सीतापुर से लगभग में 25 किलोमीटर की दूरी पर जो कि पूर्व दिशा में उपस्थित है अगर आप इस एरिया की जमीन खरीदना चाहते हो तो आप चेक कर सकते हो हमारे इस वेबसाइट पर और भी बहुत सारी जमीनें देखने को मिल जाएंगी जो कि बिकाऊ होंगी
जमीन का लाइव वीडियो –
अगर आप इस जमीन को खरीदना चाहते हो तो उससे पहले आप इस जमीन का लाइव वीडियो देखना अनिवार्य समझ लीजिए क्योंकि जमीन को लाइव देखने के बाद ही आप अच्छी तरह से डिसीजन ले सकते हो कि जमीन को खरीदना है या नहीं अगर आप इस जमीन के बारे में और भी अधिक जानकारी पाना चाहते हो और इस जमीन का लाइव वीडियो देखना चाहते हो तो नीचे मैं इसका वीडियो दे रहा हूं इस वीडियो पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट हमारे यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाओगे और यूट्यूब वीडियो आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा तो आप पूरी जानकारी आप उस वीडियो में पा सकते हो
दोस्तों अगर आप इस जमीन के अलावा कोई और जमीन खरीदना चाहते हो किसी दूसरे लोकेशन में तो आप हमारे इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हो सबसे ऊपर मैंने एक मेनूबार आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप सेल एग्रीकल्चर लैंड पर क्लिक कर सकते हो उसके बाद मैं आपके सामने बहुत सारी बिकाऊ जमीनों की पोस्ट देखने को मिल जाएंगे जिस पर क्लिक करोगे पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी और जिसे खरीदना चाहो खरीद सकते हो
और दोस्तों अगर आप भी अपनी किसी बिकाऊ जमीन का ऐड हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से देना चाहते हो तो नीचे कमेंट बाक्स है वहां पर जा कर के आप मुझे कमेंट करके बता सकते हो अपनी जमीन के बारे में और साथ में अपना मोबाइल नंबर वहां पर जरूर लिखो जिससे कि हम आप से आसानी से संपर्क कर सकें और आपके लिए भी एक पोस्ट तैयार कर सकें
धन्यवाद
good